जनाक्रोश रैली रविवार को, बीकानेर से पहुंच रहे हैं नेता-कार्यकर्ता

congress workers going to delhi

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की  दिल्‍ली के रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली जनआक्रोश रैली में भाग लेने के लिये बीकानेर के कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता दिल्‍ली पहुंच चुके हैं।

अनेक नेता-कार्यकर्ता निजी साधनों के अलावा ट्रैन से रवाना हुए। बीकानेर से दिल्‍ली जाने वालों में मुख्य रूप से पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र मूंड,

पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विधायक भंवर सिंह भाटी, गोविंदराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष कड़वासरा, ललित तेजस्वी, सुनीता गौड़, राजू देवी व्यास, मुमताज़ शेख, अमरजीत कौर, रवि पुरोहित, हीरालाल हर्ष, बिश्नाराम सियाग, आनद सिंह सोढा, किशनलाल इनखिया, अरविंद मिढा, अरुण व्यास, गुलाम मुस्तफा, चांद गहलोत, वल्लभ कोचर, गजेंद्र सिंह सांखला आदि शामिल हैं।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।