कोटा खुला विश्वविद्यालय के प्रायोगिक कैंप व परीक्षाएं 1 मई से

vmou logo

बीकानेर (समाचार सेवा) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय बीकानेर पर जुलाई 2017 में पंजीकृत सभी स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा , सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों के 10 एवं 20 दिवसीय प्रायोगिक कैंप एवं प्रायोगिक परीक्षाएं 01-05-2018 से बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर जिलों में आयोजित की जा रही हैं ।

विवि के सहायक रजिस्‍ट्रार बलवान सिंह सैनी ने बताया कि बीकानेर जिले के विद्यार्थियों हेतु प्रायोगिक परीक्षा केंद्र राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर, चूरू जिले हेतु राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू तथा  श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले हेतु एम डी पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर होगा। उन्‍होंने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर पर पंजीकृत विद्यार्थी  किसी भी जिले में प्रायोगिक कैंप एवं प्रायोगिक परीक्षा अटेंड कर सकते हैं ।

अन्य क्षेत्रीय केन्द्रों से प्रायोगिक परीक्षा शहर परिवर्तन करवाने वाले विद्यार्थियों को अपने क्षेत्रीय केंद्र से लिखित अनुमति प्राप्त कर क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय में प्रस्तुत करने पर ही प्रायोगिक कैंप एवं परीक्षा अटेंड करने दी जायेगी। सैनी ने बताया कि कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस एवं योगा साइंस कोर्स में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के प्रायोगिक कैंप केवल क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर कार्यालय परिसर में ही आयोजित किये जायेंगे।

किसी भी विद्यार्थी को फोटोयुक्त सरकारी पहचान पत्र के बिना कैंप अटेंड करने की अनुमति नहीं दी जायेगी । विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर उपलब्घ हैं । अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर के फोन न. 0151-2250768, 2250758 पर कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक संपर्क कर सकते हैं ।