नागौरी तेली मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

nagouri teli samaj criket pratiyogita

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नागौरी तेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन बीकानेर द्वारा प्रदेश स्तरीय नागौरी तेली मुस्लिम समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को सुबह 9 बजे अम्बेडकर सर्किल के पास रेलवे स्टेडियम में उद्घाटन हुआ। प्रदेश स्तरीय नागौरी तेली कप के शुभारंभ

 मौके पर मुख्यातिथि एएसपी ग्रामीण लालचंद कायल, मेहमान खास कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. बी.डी.कल्ला थे। उद्घाटन बसपा के बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारी नारायण हरि लेघा, बसपा के महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला, समाजसेवी मनीष जाजड़ा ने गेंद खेलकर किया।

मंजू गोस्वामी व मुमताज शेख विशिष्ट अतिथि जबकि अध्यक्षता हाजी अब्दुल मजीद खोखर ने की। प्रतियोगिता का आयोजन अब्दुल रज्जाक गौरी रिजवान खान, इमरान खोखर ने किया। उद्घाटन का पहला मैच अलसिफा क्लब सैय्यद क्लब सुपर के बीच हुआ। सैय्यद क्लब सुपर ने टॉस जीता, अलसिफा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 88 रन बनाए। सैय्यद सुपर क्लब भी 20 ओवरों में 88 ही बना पायी इस लिए टाई मैच में अलसिफा क्लब ने मैच जीता।

दूसरा मैच हीरो सीनियर और बीसीसी क्लब के बीच हुआ। हीरो सीनियर ने टॉस जीता। हीरो सीनियर ने बीसीसी को बैटिंग करने का न्यौता दिया। बीसीसी ने पहले खेलते हुए 202 रनों का लक्ष्य 20 ओवरों में रखा जवाब में हीरो सीनियर 167 रनों पर आल आऊट हो गयी। 35 रन से बीसीसी ने मैच जीत लिया।